जालंधरः विधानसभा में सीएम भगवंत मान की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने किया विरोध, देखें Live

जालंधरः विधानसभा में सीएम भगवंत मान की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने किया विरोध, देखें Live

जालंधर, ENS: विधानसभा में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, बीते दिन सीएम मान ने विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा थाकि केंद्र सरकार तो पंजाब को अपना नहीं मानती है। सीएम मान ने कहा था कि अगर केंद्र चाहती तो वह जन-गन-मन में से पंजाब नाम को निकाल देती। वहीं इस मामले को लेकर आज जालंधर में भाजपा ने सीएम मान का कड़ा विरोध किया है। 

इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि कल सीएम मान ने भाजपा के खिलाफ जो टिप्पणी की थी वह उसकी कड़ी निंदा करते है। वहीं उन्होंने पंजाब के मुद्दों पर सरकार का जमकर घेराव किया। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में केंद्र द्वारा राशि हाल ही में पीएम मोदी के द्वारा डाली गई है। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 1629 करोड़ रुपए पंजाब को भेजे है। इस समय का 1258 करोड़ रुपए केंद्र ने पंजाब की सेंशन की है। जिसमें से एक किश्त केंद्र द्वारा पंजाब को दे भी दी गई है।

इस दौरान भाजपा ने चैलेंज करते हुए कहा कि वह पंजाब की जनता पर केंद्र द्वारा जारी किए गए 1258 करोड़ की एक किश्त में से कौन सा पैसा लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को अदायगी की गई है। इस आयुष्मान योजना का भारी मात्रा में पंजाब के लोगों ने लाभ लिया है। भाजपा नेता ने कहा कि हर घर में साफ सुथरा पानी मुहैय्या करवाने और लोगों को घर देने के लिए केंद्र ने पंजाब को पैसे दिए है। जिसमें भारी मात्रा में लोग इस स्कीम का लाभ ले चुके है।