नशा मुक्त ऊना अभियान से जुड़ेंगी औद्योगिक इकाइयां, अपने स्तर पर श्रमिकों को करेंगे प्रशिक्षित

नशा मुक्त ऊना अभियान से जुड़ेंगी औद्योगिक इकाइयां, अपने स्तर पर श्रमिकों को करेंगे प्रशिक्षित

ऊना/सुशील पंडित :समाज के आर्थिक विकास में एहम भूमिका निभाने वाले औद्योगिक संस्थान सामाजिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर एक नई शुरुआत करें यह आह्वान राजीव गांधी सुविधा सेंटर में हरौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  द्वारा किया गया l नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत वर्कप्लेस इंटरवेंशन के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम नशा मुक्त  ऊना अभियान के तकनीकी टीम के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्गों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है जिसमें उद्योगों की भी बड़ी अहम भूमिका है वर्तमान में जिला ऊना  में 20000 से अधिक लोग विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं आवश्यकता है कि इन 20000 लोगों के परिवारों को भी नशा मुक्त ऊना  अभियान से जोड़ा जाए और जिला  को नशा मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जाए उन्होंने इस मौके पर मौजूद संगठन के प्रतिनिधियों से कहा कि वर्कप्लेस इंटरवेंशन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देकर न केवल औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर वातावरण निर्माण होगा साथ ही  यहां कार्य कर रही औद्योगिक इकाइयों के कार्य क्षमता में भी सुधार होगा नशा मुक्ति औद्योगिक स्थल बनाने से न केवल उद्योग की कार्यक्षमता बढ़ेगी l

साथ ही उसमें कार्य कर रहे कर्मचारियों व उनके परिवार की आर्थिक व मानसिक स्थिति भी मजबूत रहेगी विशेष कर कार्य स्थल में दुर्घटना चोरी सहित अन्य कई समस्याओं का समाधान वर्कप्लेस इंटरवेंशन के माध्यम से मिल सकता है नशा मुक्त होना अभियान ने इस कड़ी में पहल करते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से सभी औद्योगिक इकाइयों को हर संभव  सहयोग प्रदान किया जाएगा इस मौके पर हरौली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन  की सभी औद्योगिक इकाइयां नशा मुक्त  ऊना  अभियान जैसे सामाजिक अभियान को गति देने व मजबूती प्रदान करने के लिए हर स्तर पर सहयोग करेंगे सभी उद्योगिक इकाईयों को नशा मुक्त बनाने की दिशा में संगठन के माध्यम से जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा l  इस कड़ी में सभी औद्योगिक इकाइयों में  नशा मुक्त  ऊना अभियान की हेल्पलाइन के नंबर सहित विभिन्न जागरूकता संदेश लगाए जाएंगे साथी सभी कार्य स्थलों पर विभिन्न जागरूकता शिवरो का भी आयोजन किया जाएगा l इस कार्यक्रम में नेस्टले, क्रिमिका , मिस्टर बेक्टर्स, सुखजीत एग्रो, मेफ्रो ऑर्गेनिक , एस्ट्रिस्क हेल्थ केयर  इंडस्ट्रीज ने भाग लिया l नशा मुक्त ऊना टीम से मीडिया हेड पंकज शर्मा , हरौली ब्लॉक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर साथ सतपाल रनौत उपस्थित रहे l