भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची

भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम ने शनिवार को मलेशिया के सेलांगोर में जापान को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। “यह भारतीय बैडमिंटन के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ”युवाओं ने इस अवसर पर आगे बढ़कर और पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर सफलता और इतिहास में योगदान देकर चयन को सही ठहराया है।”

जापान की टीम इस मुकाबले में अपनी कुछ बड़ी खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी. इसके बावजूद उन्होंने अच्छी चुनौती दी. पहले सिंगल्स में पीवी सिंधु को अया ओहोरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पहले डबल्स में तृषा और गायत्री की जोड़ी ने नामी मातसुयामा और चिहारू शिडा की जोड़ी को हराकर भारत को 1-1 से बराबरी कराई.  यहां से दूसरे सिंगल्स में अस्मिता ने पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को हराकर उलटफेर किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद दूसरे डबल्स में पीवी सिंधू ने अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर रेना मियायूरा और अयाको साकुरामोटो की जोड़ी का सामना किया. लेकिन भारतीय जोड़ी को हार मिली और जापान की टीम 2-2 से बराबरी पर आ गई.