साइबर सैल ने दिलवाया फ्रॉड किया गया पैसा

साइबर सैल ने दिलवाया फ्रॉड किया गया पैसा
ऊना/सुशील पंडित: इंटरनेट सेवाओं का यहां आज के युग में इंसान को फायदा पहुंच रहा है वही कहीं ना कहीं थोड़ी सी गलती भी इंसान को भारी मुसीबत में डाल देती है जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव रायंसरी में देखने को मिला यहां एक व्यक्ति कुलभूषण शर्मा को शातिर ने फोन कर बताया कि उनके बिजली के मीटर में कुछ खराबी है जहां से आप का बिल यादा आता रहेगा अगर आपको इसे ठीक करवाना है तो मैं आपको 10/- Rs में इसे ठीक कर दूंगा तो उस व्यक्ति के हां करने पर व्यक्ति के फोन पर एक मैसेज आया उस ओटीपी को उसे शातिर ने लेकर उनके खाते से करीब 100000/- Rs उड़ा लिए जैसे ही उन्हें  धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए साइबर सेल के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  उनका पैसा वापस दिलवाया एसपी ऊना अर्जित सेन  ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अगर ऐसी धोखाधड़ी सामने आती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने बताया फोन नंबर 1975226048 या ईमेल आईडी cybercell_una@hp gov.in पर भी सूचना दे सकते हैं। और लोगों से अपील की है कि किसी के भी साथ अपना बैंक डिटेल या कोई और जानकारी साझा ना करें।