लतीफपुरा मामला में प्रशासन ने पुनर्वास के लिए मांगी परिवारों की जानकारी

लतीफपुरा मामला में प्रशासन ने पुनर्वास के लिए मांगी परिवारों की जानकारी

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष ने नए स्थान पर पुनर्वास कि दिया आश्वासन

जालंधर (वरूण): लतीफपुरा मामले को लकर आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने लतीफपुरा पुनर्वास संयुक्त मोर्चा के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक की, जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतार सिंह संघेडा ने कहा कि इन परिवारों की जानकारी समिति को दी जाए ताकि वैकल्पिक स्थान पर पुनर्वास की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर जल्द पूरी की जा सके।

लतीफपुरा मामले में स्थानीय निकाय विभाग के सचिव द्वारा गठित कमेटी ने मोर्चा के सदस्यों से इन परिवारों की सूची जल्द जिला प्रशासन को देने का आग्रह किया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इस समिति का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने मोर्चा के सदस्यों से दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर सावधानी पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि इन परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा।

करीब ढाई घंटे तक चली बैठक के दौरान चेयरमैन जगतार सिंह संघेडा, डिप्टी कमिश्नर विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा की मौजूदगी में हुई बैठक में मोर्चे के सदस्यों के साथ इन परिवारों के पुनर्वास के लिए विस्तृत विचार किया गया। मोर्चे के सदस्यों का नेतृत्व जसकरन सिंह , कहान सिंह , कश्मीर सिंह घुगशोर सहित अन्य सदस्य कर रहे थे।