मिड-डे मील को लेकर आई अहम खबर

मिड-डे मील को लेकर आई अहम खबर

लुधियाना : मिड-डे मील को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अब बच्चों को भोजने के साथ फल देने के आदेश जारी हुए हैं। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिड-डे मील स्कीम के तहत 10 जिलों में पंजाब यूनिवर्सिटी से सोशल ऑडिट करवाया गया। इस दौरान शिक्षक को छात्रों के माता-पिता द्वारा मिड-डे मील में भोजन के साथ कुछ फल देने के सुझाव दिए गए है। बताया जा रहा है कि सरकार ने स्कूलों को प्रत्येक छात्र को सप्ताह में एक दिन दोपहर के भोजन के साथ केला उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। प्रति छात्र प्रति केला 5/- रुपए की दर से धनराशि अलग से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसका मिलान ई-पंजाब के ऐप अटेंडेंस रेट से किया जाएगा।

इसके अलावा मिड- डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। जारी हुई ये हिदायतें 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी। बताया जा रहा है कि बदले गए मेन्यू में सोमवार को दाल (मौसमी सब्जियां मिलाकर) व रोटी, केला, मंगलवार को राजमा व चावल, बुधवार काले चन्ने/सफेत चन्ने (आलू के साथ) और पूरी, वीरवार को कड़ी (आलू-प्याज पकोड़े) और चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवास को दाल (घिया-कद्दू) और चावल। इसके साथ सप्ताह में एक बार स्वीट डिश के तौर पर खीर शामिल की जाएगी।