मेरी लगी श्याम से प्रीत दुनियां क्या जाने से गूंजा पंडाल, डॉ सुमन शर्मा कर रहे अमृत वर्षा

मेरी लगी श्याम से प्रीत दुनियां क्या जाने से गूंजा पंडाल, डॉ सुमन शर्मा कर रहे अमृत वर्षा

हिमुडा कलौनी बनी वृंदावन, पंडाल में दूसरे दिन उमड़ा सैलाब, भक्तिमय बना बंगाणा


ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा की हिमुडा कलौनी में चल रही श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा ब्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा ने कहा कि श्री मद भागवत कथा ही मनुष्य को भवसागर पार लगवाती है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है। कि सतयुग द्वापर त्रेता में संग ऋषि मुनियों को भगवान को पाने के लिए हजारों बर्षो तक तपस्या करनी पड़ती थी। लेकिन कलयुग में मात्र श्रीमद भागवत कथा सुनकर ही भगवान की प्राप्ति हो जाती है। कथा व्यास ने कहा कि कथा सुनने की अनेक विधियाँ है। जैसे शांत स्वभाव में बैठकर कथा श्रवण करनी चाहिए। ताकि श्रीमभाद्भागवत कथा का एक रक शब्द ह्रदय तक पहुंचकर शरीर को पवित्र करें। कथा व्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा ने कहा कि किस प्रकार श्री मद भागवत कथा शुरू हुई। और पहले श्री मद भागवत कथा कहा सुनाई गई। और किस प्रकार राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनकर मोक्ष मिला था। श्री मद भागवत कथा में सात दिनों तक सुनने को मिलता है। उन्होंने कहा कि श्री मद भागवत कथा को सुनने से कई हजार गुना फलादेश मिलता है। और ब्यक्ति का जीवन सार्थक बन जाता है। बताते चले कि हिमुडा कलौनी बंगाणा में कथा आयोजक एवं श्री रामनाटक क्लब हटली की महिला बिंग के अध्यक्ष ज्योति वर्ज़ाता, हंसराज वर्ज़ाता एवं उनके सुपुत्र अंकुश वर्ज़ाता द्वारा करवाया गया है। बही मंच संचालक आदित्य शर्मा ने कहा कि सभी जनता, कलौनी के सहयोग से हर वर्ष कथा का आयोजन किया जाता है। कथा के दूसरे दिवस पर हिमुडा  कलौनी बृंदावन बन गई। और राधे कृष्णा के जयकारों से गूंजने लगी। बही कथा विराम के बाद आरती ओर उसके बाद सैकड़ो भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर शिव कुमार बर्ज़ाता, सुमन वर्ज़ाता, श्री राम नाटक क्लब हटली के निदेशक विपन साजन, महासचिव कमलदेव शास्त्री, विवेकशील शर्मा, मदन गोपाल वोहरा, मंगत राम हलवाई, संजय सोनी, सुरेंद्र राणा, तिलक राज, किशन देव शर्मा, रिंकू रिवाड़, अजमेर सिंह, आचार्य बलदेव शर्मा, आचार्य राकेश शर्मा, लक्की सोनी, अशोक आदि उपस्थित रहे।