होशियारपुरः पेपर मिल के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

होशियारपुरः पेपर मिल के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेतः गढ़शंकर के कस्बा सैला खुर्द में पेपर मिल के प्रदूषण को लेकर मोहतवारों की तरफ से मिल के प्रबंधों के साथ बैठक की गई। इस दौरान मोहतवारों की तरफ से आरोप लगाया कि मिल के कारण इलाके में बहुत प्रदूषण फैल रहा है। जिसके करण इलाका वासी को बहुत-सी बिमारियों का शिकार हो रहे है। इसी के साथ ही जमीनी पानी और हवा खराब हो रही हैं। सैला खुर्द के मोहतवारों का कहना है कि मिल ने विदेशियों को रोजगार दिया है और वायु प्रदूषण पंजाबियों को दिया है।

जिसके कiरण लोग गांव से निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस मामले को लेकर बैठक के दौरान मोहतवारों द्वारा मिल के प्रबंध को को चेतावनी दी गई है कि यदि 10 मार्च तक इसका कोई हल न निकला तो बड़े स्तर पर लोगों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद मिल के प्रबंध ने आश्वासन दिलाया कि लोगों को आ रही समस्या का कोई ना कोई हल निकाला जाएगा।