उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए हिमाचल के पत्रकार सुरेंद्र शर्मा जयपुर में सम्मानित

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए हिमाचल के पत्रकार सुरेंद्र शर्मा जयपुर में सम्मानित

वैश्य समाज के सम्मेलन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सम्मेलन में नवाजा

सजग पत्रकारिता के साथ क्षेत्र के मुददे तत्परता से उठाए व जनता के लिए लड़ते हैं

बददी/ सचिन बैंसल : उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक नगर बददी के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा को राजस्थान में सम्मानित किया गया है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ भारत के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित वैश्य समाज के महा सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा को हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान मनोहर लाल गुप्ता ने प्रदान किया। गौरतलब है कि सुरेंंद्र शर्मा दो दशक से पत्रकारिता में जुडे हुए हैं और हिमाचल की आर्थिक राजधानी बीबीएन में पत्रकारिता करते हैं। वह पिछले दो दशक से जहां हिमाचल के औद्योगिक के प्रति सजग व समर्पित रहे वहीं उन्होने कलम से माध्यम से उद्योगों व आम जन की समस्याओं को उठाया।

इसके अलावा उन्होने श्रमिकों व आवासीय कॉलोनियों के मुददों को अपने जीवन में शामिल किया वहीं आवासीय सुविधाओं की कमी को भी उजागर किया। नगर परिषद में फैले कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सुरेंद्र शर्मा ने लंबे समय से मोर्चा खोला हुआ है और जन सुविधाओं की कमी का भी पर्दाफाश किया। हाउसिंग बोर्ड कालोनियों में पार्कों की दुर्दशा, स्ट्रीट लाईट व 34 करोड की सीवरेज को भी उन्होने उजागर किया। सुरेंद्र शर्मा सुबह 6 बजे से ही शहर के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा करके देर रात तक यहां नागरिक सुविधाओं पर चिंतन मंथन करते हैं। शर्मा जो कि रोड सेफटी क्लब बददी (हिमाचल) के निर्वाचित अध्यक्ष हैं का शहर के विकास में भी अहम योगदान रहा है। जब पुलिस प्रशासन ने हाथ खींच लिए थे तो उन्होने आपदा में जनता के साथ मिलकर बददी नदी में पुल गिर जाने के बाद अस्थाई पुल बनाने में अहम योगदान दिया था। बददी में लगने वाले भयंकर जाम व व्यवस्थाओं को भी उन्होने मीडीया के माध्यम से बेहतर तरीके से उठाया व उसका हल करवाया। आयोजकों ने कहा कि सुरेंद्र शर्मा के दो दशक के बेदाग जीवन व उत्कृष्ट पत्रकारिता लेखन के कारण उनको राजस्थान प्रवास के दौरान हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है।