गगरेट विधानसभा उपचुनाव पर भी चढ़ा भगवा रंग , लगा बॉलीवुड का तड़का  

गगरेट विधानसभा उपचुनाव पर भी चढ़ा भगवा रंग , लगा बॉलीवुड का तड़का  

फिल्मी गायक नितिन के भजनों पर जमकर थिरके भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता 

ऊना/सुशील पंडित :हिमाचल प्रदेश के गगरेट विधानसभा उपचुनाव में भी भगवा रंग सर चढ़ कर बोल रहा है । दरअसल यहां से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा रामनवमी के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में प्रभु श्रीराम की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमा स्थापना और अनावरण किया गया । इस दौरान हर तरफ माहौल पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा हुआ था और भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता श्री राममयी भगवा वातावरण में रंगे हुए दिखाई दिए । इस मौके पर फिल्मी गायक नितिन कुमार ने भी बॉलीवुड का तड़का लगाते हुए अपनी भजन गायकी से समां बांधा ।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

नितिन के भजनों पर भाजपा उम्मीदवार और कार्यकर्ता नाचते झूमते जमकर थिरकते नजर आए । यहां तक कि भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा पहले स्टेज पर गायक नितिन कुमार के संग थिरके और फिर स्टेज से उतरकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी जमकर थिरके । इस मौके पर हमसे बात करते हुए, चुनाव के प्रभु श्रीराम के सहारे लड़े जाने के प्रश्न पर इस कार्यक्रम को राम नवमी से जुड़ा होना बताया । भाजपा नेता कार्यकर्ताओं द्वारा इसमें थिरकने और भाग लेने को भाजपा प्रत्याशी ने अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़ाव बताया । बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस को देश विरोधी और जन विरोधी करार देते हुए कटघरे में खड़े होने का दावा किया । 

 वहीं बॉलीवुड गायक नितिन कुमार ने विशेष बातचीत में इस कार्यक्रम में अपने भाग लेने को रामलीला कमेटी का निमंत्रण बताया । उन्होंने प्रभु श्रीराम में आस्था व्यक्त करते हुए कलाकारों द्वारा सभी को समान दृष्टि से देखे जाने और बुलावे पर सभी के कार्यक्रम में जाने की बात कही । इस दौरान नितिन ने हाल ही में अयोध्या के प्रभु श्रीराम आगमन से संबंधित आए अपने नए गीत की कुछ पंक्तियां भी दर्शकों के लिए गुनगुनाई ।