चलती ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप,

चलती ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप,

नई दिल्ली : बिहार के भोजपुर में देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर 01410 होली स्पेशल ट्रेन के एसी M–9 (इकोनॉमी) कोच में आग लग गई। आग चलती ट्रेन में लगी। आनन-फानन में रेलवे ने ट्रेन को रुकवाया। तब तक आग ने कोच को चपेट में ले लिया था। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह ट्रेन दानापुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही थी। हादसा करीसाथ स्टेशन के पास हुआ।

गनीमत रही कि जिस कोच में आग लगी उसमें किसी भी यात्री का रिजर्वेशन नहीं था। दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार रात 11:12 बजे चली थी। यह आरा होते हुए बक्सर, डीडीयू की ओर जा रही थी, तभी M–9 (इकोनॉमी) कोच से चिंगारी उठने लगी। कुछ ही देर में पूरे कोच में आग लग गई।  कुछ लोकल यात्री ट्रेन में सवार थे। जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

कुछ देर में आसपास के गांव वालों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद जलते कोच को अलग करके ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है। मेन लाइन पर आग लगने से एक दर्जन ट्रेनों के की आवाजाही में बदलाव किया गया है।

डीआरएम जयंत कुमार ने बताया कि देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट के आसपास सूचना मिली कि एसी बोगी में आग लगी है। रेलवे मास्टर ने गार्ड को सूचना दी, इसके बाद ट्रेन को रोका गया। जली हुई बोगी को आइसोलेट किया गया, आगे पीछे की बगियों को निकाला गया है। स्टेट गवर्नमेंट की मदद से 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचना काफी मुश्किल था। लेकिन हमारी टीम ने पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया।