होटल में विस्फोट, 21 घायल, मचा हड़कंप

होटल में विस्फोट, 21 घायल, मचा हड़कंप

नई दिल्ली : अमेरिका के फोर्ट वर्थ शहर में एक ऐतिहासिक होटल में हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताया गया। विस्फोट इतनी तेज थी कि होटल की खिड़कियां उड़ गईं। सड़कों पर इमारत का मलबा फैल गया। फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता क्रेग ट्रोजासेक ने कहा कि विस्फोट के कारण 20 मंजिला होटल के दरवाजे और दीवार का पूरा हिस्सा सड़क पर गिर गया।
राहत बचाव दल को तहखाने में कई लोग फंसे हुए मिले। ट्रोजासेक ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तब सैंडमैन सिग्नेचर होटल के 24 से अधिक कमरों में लोग मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि होटल में निर्माण कार्य चल रहा था। रेबेका मार्टिनेज आसपास की इमारतों में रहने वालों में से थीं, जिन्हें दोपहर को गड़गड़ाहट जैसी तेज आवाज सुनाई दी और फिर शहर की सड़कों पर धूल और मलबे दिखाई दी। अग्निशामक मलबे की परतों के बीच से गुजर रहे थे, तब फोर्ट वर्थ शहर की आम तौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें भूरे रंग की धुंध से ढकी हुई थीं इमारत के अवशेष सड़क पर और पार्क किए गए वाहनों पर बिखरे हुए थे जमीन पर बड़े-बड़े गड्डे देखे जा सकते थे