भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात हुए बेकाबू, 31 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात हुए बेकाबू, 31 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 31 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बीते कई दिनों से दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बरसात हो रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब तक हजारों लोग अपना घर छोड़ कही और शिफ्ट हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू बेकाबू होती स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ओसोंग में भूमिगत सड़क मार्ग में 19 वाहन डूब गए हैं, जिससे दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि अधिकारी अभी सही आंकड़ों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक सुरंग में फंसे पांच लोगों के शव निकाले गए हैं। भारी बारिश के कारण बांध टूटने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने रविवार की सुबह पानी के अंदर तलाशी अभियान के दौरान चेओंगजू में बाढ़ वाले अंडरपास में डूबी एक बस से पांच लोगों का शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक मौतें उत्तरी ग्योंगसांग में हुई हैं, जहां भूस्खलन और इमारतों के ढहने के कारण 16 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दक्षिण चुंगचेओंग प्रांत में पांच लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि सरकारी एजेंसियां ​​देश भर में हुई क्षति का आकलन कर रही हैं।