बारिश से मची तबाही, इंडिया गेट के पास धंसी सड़क, कुल्लू में स्थिति सबसे गंभीर

बारिश से मची तबाही, इंडिया गेट के पास धंसी सड़क, कुल्लू में स्थिति सबसे गंभीर

नई दिल्लीः दिल्ली में शेरशाह रोड के समीप मंगलवार को सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया। जिससे इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर यातायात बाधित हो गया। यातायात पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गयी है। इधर भारी बारिश की वजह से से हरियाणा के 16 जिले अलर्ट पर हैं। हरियाणा के अंबाला में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। यहां नेशनल हाईवे 44 यानी जीटी रोड को भी बंद करना पड़ा है। हालांकि यह गड्ढा उतना बड़ा नहीं है जिससे कोई बड़ा हादसा हो, लेकिन बचाव के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है।

इसके साथ ही पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर समलखा के पास एक बस खराब हो जाने से समलखा से कापसहेड़ा जाने वाले कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस रास्ते से न जाने को कहा है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है जहां बीते दो दिन में अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले शिमला जिले में सोमवार को भूस्खलन ने चार और लोगों की जान चली गयी। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भारी बारिश ने तबाही मचायी। बीते दो दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 24 घंटों में हम आगे बढ़ पाएंगे। मंडी में कुछ जगह पानी(पीने का पानी) की व्यवस्था दी जा रही है। 1300-1400 बसें रूट से निलंबित हैं। कुल्लू में स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है, कुल्लू में सभी रूट बंद हैं, राज्य सरकार की बसे सुरक्षित जगहों पर खड़ी हैं जिस कारण से बसों को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। कुल्लू को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है और मंडी में जल जमाव की स्थिति को सही किया जा रहा है। जहां भी लोग फंसे हुए थे उन्हें निकाल लिया गया है। हर तरफ से संपर्क जोड़ा जा रहा है।