चिंतपूर्णी मंदिर में दंपति ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र

चिंतपूर्णी मंदिर में दंपति ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र

गुप्त दान में एक श्रद्धालु ने चढ़ाए 1.21 लाख रुपये

ऊनाः माता चिंतपूर्णी के दरबार में परवाणू से आए एक श्रद्धालु ने सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया है। छत्र की कीमत लगभग 89000 रुपये बताई गई है। दिल्ली से आए एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में 1.21 लाख रुपये चढ़ाए। श्रद्धालु ने गुप्त दान के रूप में रसीद भी कटवाई है। वहीं दूसरी ओर परवाणू से आए श्रद्धालु नरेंद्र मित्तल पत्नी सुदेश मित्तल सहित मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और मां के चरणों में चांदी का छत्र अर्पण किया।

श्रद्धालु नरेंद्र मित्तल एक व्यवसायी हैं। बताया कि मां चिंतपूर्णी में गहरी आस्था है। बता दें कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। श्रद्धालु नकद राशि सहित सोना, चांदी भी मां के चरणों में अर्पित करते हैं। उधर, मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह पटियाल ने बताया कि श्रद्धालु रोजाना माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार दान करते हैं।