मुख्यमंत्री हार सामने देख बौखलाहट मे कर रहे बयानबाजी -चैतन्य शर्मा 

मुख्यमंत्री हार सामने देख बौखलाहट मे कर रहे बयानबाजी -चैतन्य शर्मा 

ऊना/ सुशील पंडित: गगरेट भाजपा मंडल ने  भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा की अगुवाई मे चलेट मे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष राजीव राजू, जिला पार्षद सुशील कालिया, कांगड़ा बैंक के निदेशक पवन नंबरदार, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, विजय चौधरी,सतीश शर्मा, सुदेश ठाकुर, अजय ठाकुर, जॉनी ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे और  भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओ को भाजपा के स्वर्णिम इतिहास से रु ब रु करवाया।

उन्होंने बताया कि 45 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल 1980 को स्थापित हुई  और भाजपा  आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है जिसमे अभी तक पूरे विश्व मे 18 करोड़ के लगभग सक्रिय सदस्य पंजीकृत हैं।आज देश मे सबसे ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार है व देश की पार्लियामेंट में भी सबसे ज्यादा एमपी है।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने बीजेपी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी ,पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित सभी महापुरुषों द्वारा बताए गये मार्ग पर चलने की शपथ ली।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुशील कालिया ने राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन भाजपा को अपने कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक नेतृत्व के शिखर पर ले जाने के मकसद से देशभर में एक विजन और एक मिशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्य कर रहे हैं।चैतन्य शर्मा ने कहा कि  भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा, सुशासन एवं विकासनीति का ही परिणाम है कि आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बिन पतवार की वोट के समान है जो कभी भी डावाँडोल हो सकती है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री निराशा एवम हताशा मे ब्यानबाजी कर पूर्व विधायकों को कभी मेंढ़क और कभी नाग कहकर पुकार रहे हैं जो लोकसभा चुनाव  के साथ साथ छः सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव मे दिख रही हार के कारण बौखलाहट को दर्शा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर मुख्यमंत्री महोदय ब्यानबाजी पर रोक नहीं लगाते हैं तो सुधीर शर्मा की तरह कानूनी कार्रवाई अमल मे लाएंगे।