COVID-19 के नए वैरिएंट से अलर्ट हुई केंद्र सरकार, दिशा-निर्देश जारी

COVID-19 के नए वैरिएंट से अलर्ट हुई केंद्र सरकार, दिशा-निर्देश जारी

नई दिल्ली: कोरोना एक बार फिर देश में पांव पसारता दिख रहा है। भारत में न केवल कोरोना वायरस के नए मरीज मिल रहे हैं, बल्कि कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों ने भी लोगों को डरा दिया है। इसी वजह से केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है और राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग यानी जिनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएं।

केंद्रों के अलावा, अब राज्यों ने भी लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में तो मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने को कहा गया है। भारत में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है।