जालंधर के तस्कर पर मामला दर्ज, पार्सल के जरिए विदेश भेज रहा था अफीम

जालंधर के तस्कर पर मामला दर्ज, पार्सल के जरिए विदेश भेज रहा था अफीम

जालंधर, ENS: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार और पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। वहीं पुलिस ने लुधियाना के साहनेवाल थाने में जालंधर के नशा तस्कर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। हैरानी की बात यह है कि उक्त तस्कर पार्सल के जरिए विदेश में नश भेजने की फिराक था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पार्सल कंपनी ने शक के आधार पर पार्सल चैक किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी विदेश में नशा सप्लाई करता है।

जिसकी पहचान जालंधर के 110 गोल्डन एवेन्यू फेस-2 गड़ा निवासी परगट सिंह के रूप में हुई है। डीएलएच कंपनी के मैनेजर नितिन ने बताया कि परगट सिंह ने पार्सल के जरिए न्यूजीलैंड में नशा सप्लाई करना था। जैसे ही उनके पास न्यूजीलैंड भेजने के लिए पार्सल आया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने पार्सल को एक्सरे मशीन से चेक किया तो पता चला कि पार्सल के अंदर कोई गैरकानूनी चीज है। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


सूचना पाकर एसएचओ जसपाल सिंह पहुंचे। पार्सल को खोल कर जब चेक किया गया तो उसमें से 1 किलो अफीम, 2 पेंट, 5 पीस फेसीओ वाइट फेसवाश, 1 गुलदस्ता और 2 डिब्बे इजे क्रीम के बरामद हुए। अफीम को पेंट की जेब में छिपाया गया था। एसएचओ ने बताया कि पुलिस आरोपी के आधार कार्ड की वेरिफिकेशन कर उसकी तलाश कर रही है। परगट की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पहले वह कितनी बार विदेश में नशा सप्लाई कर चुका है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।