पब में घुसी कार, 5 सदस्यों की मौ'त

पब में घुसी कार, 5 सदस्यों की मौ'त

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मारे गए सभी लोग भारतीय मूल के दो परिवारों के हैं। यह घटना मेलबर्न के विक्टोरिया की है। कहा जा रहा है कि एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पब के आउटडोर डाइनिंग एरिया में जा घुसी, जिस वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। विक्टोरिया पुलिस के कमिश्नर शेन पैट्टन ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 38 साल के विवेक भाटिया, उनका  11 साल का बेटा विहान, 44 साल की प्रतिभा शर्मा, नौ साल की अनवी और 39 साल का जतिन चुग शामिल है।

अनवी को दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। भाटिया की 36 साल की पत्नी रूचि और 6 साल के बेटा अबीर अस्पताल में भर्ती हैं। वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अबीर के दोनों पैर टूट गए हैं और गंभीर अंदरूनी चोटें हैं। लेकिन उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।  दुर्घटना के बाद पुलिस ने एसयूवी के ड्राइवर से पूछताछ की गई। एसयूवी के ड्राइवर के वकील मार्टिन अमाद ने दावा किया है कि उनका क्लाइंट डायबिटिक है और उसे बार-बार इंसुलिन लेना पड़ता है। मार्टिन ने कहा कि उनके क्लाइंट का या उसके परिवार का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनके मुवक्किला का अल्कोहल टेस्ट भी निगेटिव पाया गया।