चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर पनोह में पलटी सीटीयू की बस, तीन यात्री घायल

चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर पनोह में पलटी सीटीयू की बस, तीन यात्री घायल

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना में चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव पनोह में सीटीयू की बस बीच सड़क पलट गई। बस में सवार कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है।     प्राप्त जानकारी के अनुसार सीटीयू की बस संख्या (सीएच 01एजी-1472) जिला कांगड़ा के 32 मील से चंडीगढ़ जा रही थी। जिला ऊना के गांव पनोह पहुंचने पर जब सड़क पर हल्की बूंदाबांदी हो रही थी तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस का मुंह वापिस धर्मशाला की तरह घूम गया।

वहीं इस बस के ड्राइवर सोहन सिंह निवासी नालागढ़ ने बताया कि बस के आगे बैल आ गया था जब मैंने बस को ब्रेक लगाई तो ब्रेक जाम होने की वजह से बस पलट गई। इस हादसे के दौरान बस में ड्राइवर कंडक्टर सहित 9 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब तीन यात्रियों को आंशिक चोटें आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहगीर लोगों ने  हादसाग्रस्त बस में से यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। लोगों के अनुसार सीटीयू की बस स्किड होकर सड़क के बीचों- बीच पलटी है। उनका कहना है कि हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन रहे है। इसके लिए पुलिस और लोक निर्माण विभाग को मिलकर कोई हल निकालना चाहिए।\

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण के धीमान ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बस में सवार यात्रियों, चश्मदीदों और बस के ड्राइवर, कंडक्टर के बयान दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि हादसे का प्रथम दृष्टया कारण बारिश के चलते सड़क पर स्किड होना माना जा रहा है। जांच में हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।  इस जगह बार-बार हादसे होने के सवाल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी, क्योंकि इस स्थान पर पहले भी हादसे हो चुके हैं। इसलिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को विभाग द्वारा इसके समाधान के लिए लिखा गया है। जल्द ही इस बारे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी।