लोकसभा चुनावों से पहले CNG के दामों में हुई कटौती

लोकसभा चुनावों से पहले CNG के दामों में हुई कटौती

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों से पहले लोगों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में CNG के दाम घटा दिए गए हैं। नई कीमतों के मुताबिक 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की घोषणा की गई। दिल्ली में नया रेट 74.09 रुपये प्रति किलो, नोएडा गाजियाबाद में 78.70 तो गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 प्रति किलो मिलेगी।

रेवाड़ी में सीएनजी की नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल 80.43 रुपये होगी। बता दें कि नई कीमतें आज सुबह 6 बजे लागू हुई है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में भी सीएनजी की कीमतें घटा दी गई थीं। महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो घटाकर 73.50 रुपये कर दी है।

इस कटौती का फायदा मुंबई MMR रीजन के वाहन चालकों को मिलेगा। सीएनजी की कीमतों में कटौती से करीब कई लाख वाहन चालकों को और ऑटो रिक्शा चालक को फायदा होगा। बचत की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले क्रमश: 53% और 22% की सेविंग्‍स है।