जालंधर के लोगों को सीएम मान ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

जालंधर के लोगों को सीएम मान ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब सरकार का पहला 'इन्वेस्ट पंजाब समिट' वीरवार यानि आज से मोहाली में शुरू हो गया। इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन पंजाब के सीएमं भगवंत मान ने किया। इस दौरान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में इंडस्ट्री को सकारात्मक माहौल उपलब्ध करवाएगी। भगवंत मान ने देश-विदेश की कंपनियों को पंजाब में इन्वेस्टमेंट करने का न्योता भी दिया। ओपनिंग स्पीच में सीएम ने कहा कि पंजाबी मेहनती है और पंजाब पांच नदियों का प्रदेश है। पंजाबियों ने ही बड़े-बड़े आइडिया और स्टार्टअप दुनिया को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जोमेटो, ओला वगैरह के नाम भी गिनाए।

आप सरकार को अपने इस पहले इन्वेस्टर समिट से राज्य के लिए करोड़ों रुपए के बड़े प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है। समिट के पहले दिन सीएम पंजाब भगवंत मान के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और चीफ सेक्रेट्री पंजाब वीके जंजूआ मौजूद रहे। इनके अलावा आप के सभी विधायक और इंडस्ट्रियलिस्ट मंच के सामने कुर्सियों पर बैठे। सीएम ने कहा कि सामान्यत: इस तरह के समिट में MOU कल्चर केवल दिखावे का होता है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं उतरता लेकिन पंजाब हर किसी का पेट भरता है। उन्होंने कहा कि जो इंडस्ट्री पंजाब के लोकल युवाओं को नौकरी में तरजीह देगी, उसे सस्ती बिजली के साथ-साथ दूसरे मामलों में भी प्रायोरिटी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि पंजाब नई चीजों, टेक्नोलॉजी और आइडिया को बहुत तेजी से अपनाता है।

पहले पंजाब के पास केवल एक नेशनल हाईवे था और उसी के आसपास ही सारी इंडस्ट्री लगी हुई थी। आज पंजाब के हर हिस्से की रेल से लेकर एयर और रोड कनेक्टिविटी है। यहां 4-4 नेशनल हाईवे बन चुके हैं। 4 घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट चल रहे हैं। बहुत जल्दी लुधियाना का हलवारा एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा। सीएम ने कहा कि लुधियाना को मिनी मैनचेस्टर कहा जाता है। पंजाब ट्रैक्टर बनाने वाला सबसे बड़ा राज्य है। जालंधर स्पोर्ट्स हब के रूप में जाना जाता है। साइकिल बनाने में भी पंजाब सबसे आगे है। पंजाब सरकार नई इंडस्ट्री पॉलिसी ला चुकी है। इस पॉलिसी को बनाने से पहले छोटे-बड़े तमाम कारोबारियों से बात की गई और पॉलिसी में 90% सुझाव कारोबारियों के ही हैं।