गुरुद्वारे के बाहर दो पक्षों में खूनी झड़प, तलवारों और डंडों से हमला, देखें वीडियो

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बीत दिन खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। दरअसल, नेशनल हाइवे 44 सोनीपत बड़खालसा गुरुद्वारा में शहीदी दिवस मनाने आए एक परिवार पर दिल्ली से आए बाइक सवार करीब 1 दर्जन हमलावरों ने लाठी और तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में पिता और पुत्र समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में एक युवक का हाथ अंगूठे के ऊपर से कट गया। एक के गर्दन पर तलवार लगी हैं। वहीं एक अन्य युवक के हाथों पर तलवार से वार किया गया है। सभी घायलों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाली थी। जिसके बाद उन पर ये हमला हुआ है, हालांकि वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सोनीपत के बड़खालसा स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हो रहे थे। तभी दिल्ली से एक दर्जन से ज्यादा युवक बाइकों पर सवार होकर गुरुद्वारे के बाहर पहुंचे। उन्होंने एक परिवार पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया।

इस हमले में एक परिवार के पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के युवक ने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाल दी थी। जिसके बाद दिल्ली में रहने वाले उनके रिश्तेदार इस पोस्ट से खफा थे। इसी वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि कई महीने पहले सुभाष के लड़के ने कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली थी। जिसको लेकर हमारे रिश्तेदार जो कि दिल्ली आदर्श नगर में रहते हैं, वो खफा थे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच दिल्ली में भी झगड़ा हो गया था, लेकिन उस झगड़े में समझौता कर लिया गया। इसके बाद फिर से उनके रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।