टीम ऊना ब्लड सर्विस द्वारा पंजावर में रक्तदान शिविर आयोजित 

टीम ऊना ब्लड सर्विस द्वारा पंजावर में रक्तदान शिविर आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित: टीम ऊना ब्लड सर्विस एनजीओ द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।टीम के चेयरमैन लवीश कपिला ने बताया कि यह कैंप संस्था के मेंबर हरप्रीत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगाया गया। जन्मदिन पर केक काटना,पार्टी करना आम बात है सभी से हटकर हरप्रीत ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके अपना जन्मदिन मनाया।इस कैंप में कुल  49 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। संस्था के अध्यक्ष रमन दरोच ने बताया कि संस्था लगभग पिछले 9 वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।संस्था द्वारा ऊना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।संस्था द्वारा और भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है जैसे जरूरतमंद लड़कियों की शादी में राशन सामग्री,बच्चो की पढ़ाई का खर्चा,बच्चो को किताबे,जरूरतमंद मरीजों का इलाज आदि समाजसेवा का कार्य संस्था द्वारा किया जाता है।
इस रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।ब्लड बैंक टीम से डॉक्टर करण जी,वार्ड सिस्टर सुनीता सैनी, लैब टेक्नीशियन नीरज,सतपाल,नितिन,समीक्षा  उपस्थित रहे। इस कैंप में चेयरमैन लवीश कपिला,अध्यक्ष रमन दरोच,उपाध्यक्ष विकास ठाकुर,महासचिव आशीष शर्मा,मनमोहन कुमार,हनीश,राज कुमार,गुरमीत सिंह,जसविंदर सिंह,लकी,सोनू,बिंदु,राजेश, का मुख्य रूप से सहयोग रहा।