पंजाब से बड़ी खबरः युवक की उंगलियां काटने के मामले में गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़

पंजाब से बड़ी खबरः युवक की उंगलियां काटने के मामले में गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़

मोहाली/प्रवेशः शहर में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हाथ की उंगलियां काट दी गई थी। इस वीडियो पर कई राजनीतिक/प्रशासनिक/जनता द्वारा ट्वीट कर सरकार पर निशाने साधे है। जिसके बाद मोहाली पुलिस हरकत में आ गई। मोहाली पुलिस द्वारा इस मामले में आज संभू बॉर्डर पर कथित आरोपियों का एनकाउंटर करने का मामला सामने आया है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार एनकाउंटर के दौरान आरोपियों द्वारा जवाबी फायरिंग भी की गई। बताया जा रहा है कि भूपी राणा गैंग से संबंधित गैंगस्टर्स थे। पुलिस को सूचना मिली थी गैंग के लोग वहां घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया जवाब में उन्होंने गोलियां चलाने की कोशिश की। लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के साथियों पर गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक की टांग में गोली लगी है। जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया है। घायल युवक का इलाज फेज 6 के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले एसएसपी प्रेस वार्ता कर सकते है। उंगलियां काटने के मामले में मुख्य आरोपी गौरव उर्फ गोरी और साथी तरुण को काबू किया गया है।

मुठभेड़ की सारी घटना टोल प्लाजा की सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला मोहाली के साथ लगते गांव बड माजरा का है जहां मोहाली निवासी एक युवक हरदीप सिंह उर्फ राजू की दिनदहाड़े सरेआम हाथों की उंगलियां काट दी गई । जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया और मोहाली पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्तियों पर अलग-अलग संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। जिसके चलते पुलिस द्वारा ये बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।