बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री जैसा हाल करने की मिली धमकी 

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री जैसा हाल करने की मिली धमकी 

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा को धमकी भरा कॉल मिला है। जिसमें उनका हश्र ओडिशा के कैबिनेट मंत्री नबा दास जैसा करने की धमकी दी गई है। कथित तौर पर धमकी भरा कॉल उनके एक सहायक को आया था, जिसके बाद पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा के सहायक को एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि "जय पांडा के साथ वही किया जाएगा जो नबा दास के साथ किया गया था।"

मालूम हो कि इसी साल जनवरी में ओडिशा के कैबिनेट मंत्री नबा दास की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारी थी। यह हादसा पश्चिमी ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर शहर में हुई थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी विश्वासपात्र 60 वर्षीय नबा दास राज्य के दूसरे सबसे अमीर मंत्री थे।

वहीं धमकी भरे कॉल के बाद पार्टी ने वीरवार (21 सितंबर) को प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस मामले की जानकारी साझा की। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि "बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा के एक सहायक को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी कि "जय पांडा के साथ वही किया जाएगा जो नबा दास के साथ किया गया था। सभी डिटेल्स के साथ एक शिकायत धमकी भरे कॉल को लेकर दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई है, जो मामले की जांच कर रही है।"

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि "बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा के एक सहायक को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी कि "जय पांडा के साथ वही किया जाएगा जो नबा दास के साथ किया गया था। सभी डिटेल्स के साथ एक शिकायत धमकी भरे कॉल को लेकर दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई है, जो मामले की जांच कर रही है।"