जालंधर पहुंचे भाजपा नेता RP Singh ने केजरीवाल के डाइट चार्ट का किया खुलासा, आप पार्टी पर जमकर साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधर पहुंचे भाजपा नेता RP Singh ने केजरीवाल के डाइट चार्ट का किया खुलासा, आप पार्टी पर जमकर साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 400 पार के नारे पर काम करते हुए जोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान अमृतसर के बाद आज जालंधर दौरे पर नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में आप पार्टी के सौरभ भारद्वाज द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि सौरभ ने आरोप लगाए है कि जेल में अरविंद केजरीवाल को इसुलिन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें जो डायबटिज के लिए डोज दी जानी है वह नहीं दी जा रही। आप पार्टी पर निशाना साधते हुए आरपी सिंह ने कहा कि पहले शराब घोटाले को लेकर बाहर स्कैम किया गया, अब अंदर मीठे का स्कैम किया जा रहा है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

उन्होंने कहा कि सौरभ ने जो आरोप लगाए है कि उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है या खाना नहीं दिया जा रहा, लेकिन यह सब झूठ है। आरपी सिंह ने बताया कि सच कुछ ओर है। उन्होंने आरोप लगाए है कि बाहर रहकर केजरीवाल ने ब्लू कॉलर क्राइम किया है। उन्होंने कहा कि कैसे पैसा गोवा में भेजा गया, कैसे खास आदमी विजय नायर सरकारी बंगला दिया गया ताकि वह उनके पास रहे और आता जाता रहे। उन्होंने कहा कि अब अंदर भी जो किया जा रहा है वह आईएस वाले दिमाग का ब्लू कालर क्राइम के तहत जेल से छूटने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सौरभ को एक ही बात कहना चाहते है कि उनके पास केजरीवाल का डाइट चार्ट पड़ा है और वह उसे देखकर बता दें कि क्या शरारत हो रही है।

आरपी सिंह ने कहा कि 4-4 केले खाए जाए रहे है, आम खाए जा रहे है। वहीं जेल में आलू पूरी खाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में उन्होंने अंडे का सेवन किया था। आरपी सिंह का आरोप है कि वह जानबूझकर मीठा का ज्यादा सेवन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह जेल से बाहर आने के लिए यह सब किया जा रहा है। आरपी सिंह ने कहा कि उनकी शूगर की रिपोर्ट भी सामने आई है, जो उन्होंने मीडिया के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे है।