राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 
ऊना/सुशील पंडित:राजकीय पृष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ इस समारोह में कुटलैहड के विधायक देवेंद्र कुमार भुटटो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा मेधावियों को इनाम वितरित किए प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार कौशल ने वार्षिक रिपोर्ट पढी तथा विद्यालय का वर्ष भर का लेखा-जोखा मुख्य अतिथि के समक्ष रखा मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रधानाचार्य और स्टाफ की प्रशंसा की कक्षा 6 से 12 तक के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया साथ में उन बच्चों के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न नजर आए इसके अलावा खेलो़ं, विज्ञान और कला के क्षेत्र में भी अब्बल स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम दिखाकर धमाल मचा दिया |

जिसकी सभी श्रोता गणों ने प्रशंसा की पंजाबी गिद्दा बाली छात्राओं ने कमाल की प्रस्तुति दी मुख्य अतिथि ने कल्चरल कार्यक्रम वाले बच्चों की तथा11 हजार रुपए  देने की घोषणा की इसके अलावा लड़के और लड़कियों को अलग-अलग शौचालय बनाने के लिए 420000 रुपए देने की घोषणा की स्टेज की छठऔर स्कूल की चारद्वारी के लिए भी शीघ्र एस्टीमेट बनाने को कहा उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य ने कल 8 मांगे दी है जिनमें से 5 मान ली गई हैं शेष विचाराधीन हैं इसके अंतर्गत फुटकर कार्य के लिए जब भी धन की आवश्यकता होगी पूरी कर दी जाएगी और उन्होंने बच्चों को मेहनत करके अध्यापकों और अभिभावकों की आज्ञा का पालन करना नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, ब्लॉक अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पंडित, महासचिव अजय शर्मा, रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, उपनिदेशक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, प्रधान कुरियाला जसविंदर कौर पूर्व प्रधान चरणी देवी व परमजीत सिंह, उप-प्रधान पंचायत झंबर जीवन शर्मा, हर्ष शर्मा, अर्चित शर्मा, मनोज कुमार सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी, स्टाफ व बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।