पंजाब में एक ऐसा प्राचीन मंदिर, जहां शिव और पार्वती की मूर्ति हो जाती हैं अलग, देखें वीडियो

पंजाब में एक ऐसा प्राचीन मंदिर, जहां शिव और पार्वती की मूर्ति हो जाती हैं अलग, देखें वीडियो

पठानकोटः जिले के साथ लगते इस प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार इस मंदिर में आधा भाग माता पार्वती और आधा भाग भोलेनाथ का है, जो कि आप स्वयं भू है। पुजारी के अनुसार खुद जमीन से प्रगट हुए है। उन्होंने बताया कि यह मूर्ति 19 फरवरी को सुबह 4 बजे पूजा के दौरान मूर्ति अलग होना शुरू हो जाएगी। 6 महीने यह मूर्ति जुड़ जाती हैं और 6 यह मूर्ति अलग हो जाती है। पुजारी के अनुसार इस मंदिर की चार दीवारी महाराजा रणजीत सिंह के समय की बनी हुई है।

सिंकदर भी इस मंदिर में आया था। इस दौरान इस मूर्ति की जांच के लिए सिकंदर ने फौज भेजी थी लेकिन कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु यहां माथा टेकने आते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। पुजारी के अनुसार इस मंदिर में भगवान श्री राम के दोनों छोटे भाइयों भरत ओर शत्रुघ्न ने इस मंदिर में पूजा की थी। महाभारत काल के दौरान पांडवों ने भी इस स्थान पर की है पूजा अर्चना की थी।