पत्नी की मौत के बाद पति को बैंक द्वारा दो लाख रूपए का दिया चेक

पत्नी की मौत के बाद पति को बैंक द्वारा दो लाख रूपए का दिया चेक

ऊना/ सुशील पंडित :जीवन बीमा किसी भी तरह की आकस्मिक घटना घट जाने पर यह स्वजनों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग अधिक प्रीमियम वाले लाइफ इंश्योरेंस का लाभ नहीं उठा पाते हैं। लेकिन केंद्र सरकार की सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आम परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से सहारा प्रदान करती है।

ऐसी ही एक घटना का प्रमाण मंगलवार को चिंतपूर्णी में फिर देखने को मिला, जब क्षेत्र डूहल भटवालां पंचायत में पत्नी की मौत के बाद पति को बैंक द्वारा दो लाख रूपए का चेक सौंपा गया। डूहल भटवालां की चलोल बेहड़ बस्ती के चंद्र प्रकाश की पत्नी अनीता शर्मा की मृत्यु कुछ समय पहले बीमारी के कारण हो गई। अनीता द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा में बीमा कराया गया था। इसके अंर्तगत दो लाख रुपए के बीमे की राशि का चेक बैंक मैनेजर बृजेश शुक्ला ने मंगलवार को चंद्र प्रकाश को सौंपा।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि अनीता शर्मा के निधन के बाद उसके पति चंद्र प्रकाश को 2 लाख का चेक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत दिया गया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाता धारकों से अपील है कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।