अभाविप इकाई दौलतपुर चौक ने ख़राब  नतीजों को लेकर एचपीयू के ख़िलाफ़ किया धरना प्रदर्शन

अभाविप इकाई दौलतपुर चौक ने ख़राब  नतीजों को लेकर एचपीयू के ख़िलाफ़ किया धरना प्रदर्शन
ऊना/सुशील पंडित:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( एचपीयू ) द्वारा प्रथम वर्ष के घोषित परिणामों को लेकर सवाल खड़े करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने  दौलतपुर चौक कॉलेज में एचपीयू के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। इस प्रदर्शन में सामान्य विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एचपीयू का प्रशासन हमेशा कुंभकर्ण की नींद सोता है इसलिए प्रदेश का हर छात्र विद्यार्थी रोता है।
एचपीयू की ऑन स्क्रीन मूल्यांकन प्रकिया का ख़ामियाज़ा प्रदेश के हज़ारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 21 नवंबर को जो रिज़ल्ट आया उस में कई विद्यार्थी पास थे लेकिन अपडेटिंग होते ही वो किसी ना किसी विषय में फेल हो गए। इस के चलते कई छात्र तनाव में चले गए हैं।
एचपीयू की कार्यप्रणाली हमेशा से ही विवादास्पद रही है। आगे उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि बीएससी में केवल 20% तथा बीकॉम में मात्र 33% छात्र की पास हो ? एचपीयू को जल्द से जल्द इसकी जाँच करने होगी तथा हज़ारों विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद ना हो इसका भी समाधान निकालना होगा। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र हितों को लेकर काम करती आई है। हज़ारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।इस मौक़े पर शिवांक , सौरभ , आयुष , श्रैया व कनिका समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।