दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में AAP पार्षद को मिली सुरक्षा

दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में AAP पार्षद को मिली सुरक्षा

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम को चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उनकी सुरक्षा में 2 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पिछले दिनों शरारती तत्वों ने सेक्टर 25 स्थित कम्युनिटी सेंटर में बने उनके ऑफिस के कमरे व खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे। पार्षद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से मुलाकात की थी। पुलिस ने मामले में जांच कर अब उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। पिछले दिनों सेक्टर 25 में हुए एक हत्या के मामले में पार्षद के पति को गिरफ्तार किया गया था।लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद पार्षद के पति संदीप को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने पार्षद पूनम के पति संदीप के चचेरे भाई राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी संदीप ही अजय की हत्या के बाद सभी आरोपियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अपनी गाड़ी में छोड़कर आया था। पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया था, जिसका इस्तेमाल संदीप ने इन आरोपियों को बाहर भेजने के लिए किया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अजय की हत्या करने वाले संदीप के रिश्तेदार और जानकार था। जिनके साथ संदीप अक्सर बैठा करता था। आरोपियों ने अजय को पहले फोन कर किसी काम का बहाना लगा कर बुलाया था। सोमवार-मंगलवार रात करीब 1:45 पर जब वह बाइक पर सवार होकर पहुंचा तो उन्होंने काले रंग की गाड़ी से उसे टक्कर मार दी। वह उठने लगा तो युवकों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। घायल हालत में उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए थे। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने मोहाली के नयागांव के रहने वाले धर्मेंद्र, सेक्टर 25 कॉलोनी के रहने वाले अजय उर्फ कालू, साबू और सपाटी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अजय की मौत के बाद केस में हत्या की धारा जोड़ी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि थनास की EWS कॉलोनी निवासी प्रवेश उर्फ बाबा पर पिछले महीने घर में घुसकर लोहे की रॉड और डंडों से अमरजीत उर्फ तोता ने साथियों के साथ हमला किया था। बाबा के दोनों पैरों पर काफी चोट लगी थी। पैर की हड्डी टूट जाने पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा और वह कई दिनों तक अस्पताल में दाखिल रहा। सहारनपुर थाना पुलिस ने अमरजीत सिंह उर्फ तोता समेत अन्य पर मामला दर्ज किया था।