बकरी को ढूंढने 800 किमी. तक गई पुलिस, मिलते ही पकाकर खा गए लोग!

बकरी को ढूंढने 800 किमी. तक गई पुलिस, मिलते ही पकाकर खा गए लोग!

कैलिफोर्नियाः चोर-पुलिस की पकड़ा-पकड़ी तो अक्सर चलती ही रहती है। कभी पुलिस अपराधियों को एक झटके में पकड़ लेती है तो कभी अपराधी पुलिस के छक्के छुड़ा देते हैं। वो ऐसी जगह छुप जाते हैं कि पुलिस लाख ढूंढने की कोशिश करती है, पर उसे ढूंढ नहीं पाती। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होता बल्कि हकीकत में भी ऐसा ही होता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि पुलिस खतरनाक अपराधियों की तलाश में लंबी दूरी भी तय कर लेती है। आजकल इसी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला चर्चा में है, जहां पुलिस किसी अपराधी की तलाश में नहीं बल्कि एक बकरी की तलाश में सैकड़ों किलोमीटर दूर चली गई। मामला कैलिफोर्निया का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों एक पालतू बकरी की तलाश में कैलिफोर्निया पुलिस ने करीब 800 किलोमीटर का सफर तय किया और बकरी को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि लोग उस बकरी को ही पकाकर खा गए। यह मामला अमेरिका मीडिया की वजह से चर्चा में आ गया है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला कुछ यूं है कि जेसिका लॉन्ग नाम की महिला ने एक बकरी खरीद कर अपनी छोटी सी बेटी को दी थी, जिसके साथ वह काफी घुल-मिल गई थी। उसे बकरी से इतना लगाव हो गया था कि एक पल के लिए भी खुद से अलग नहीं करती थी। हालांकि इसी बीच एक दिन जेसिका ने खुद उस बकरी को बेच दिया, जिसकी वजह से उसकी बेटी काफी निराश हो गई। यहां तक कि उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया और गुमसुम रहने लगी। इसके बाद जेसिका ने उस बकरी को वापस अपने पास लाने का फैसला किया।

बकरी को लाने 800 किमी दूर गई पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसिका ने उस बकरी को चुरा लिया और अपने पास ले आई। फिर क्या, जिन लोगों ने बकरी को खरीदा था, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने करीब 800 किलोमीटर का सफर तय किया और जेसिका के पास से बकरी को लेकर चली गई और फिर उसे नए मालिक को सौंप दिया, लेकिन उसके बाद तो उन्होंने बकरी को मार ही डाला और पकाकर खा गए। जब ये बात जेसिका को पता चली तो उन्होंने पुलिस में एक अलग ही मामला दर्ज करवा दिया। अब जेसिका का कहना है कि अगर उनकी बेटी को कुछ भी होता है तो उसके लिए पुलिस की जिम्मेदार होगी, क्योंकि उन्होंने ही बकरी को उनलोगों के पास पहुंचाया था, जहां उसे मार दिया गया।