पंचकूला और चंडीगड़ से हुए हादसों में 3 की मौत, मनसा देवी मंदिर की रोड टूटी, देखें वीडियो

पंचकूला और चंडीगड़ से हुए हादसों में 3 की मौत, मनसा देवी मंदिर की रोड टूटी, देखें वीडियो

पंचकूला: भारी बारिश से चंडीगढ़ पंचकूला में कई हादसे होने के मामले सामने आए हैं। वहीं पंचकूला के पिंजौर के पास शिव लोटिया मंदिर मार्ग पर एक जोगी पर पहाड़ का मलबा गिर गया। मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अकाश उम्र 19 वर्ष, कार्तिक उम्र 7 वर्ष और प्रियंका उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है। मलबे में दबे 2 लोगों को पहले निकाल दिया गया था और 5 साल की लड़की को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। इस हादसे में तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया।


दूसरी ओर पंचकूला के सेक्टर 16 के गांव बुद्दनपुर में एक युवक पानी से बहता आ रहा था। जिसको जिम चालक प्रिंस और उनके दोस्तों ने उस युवक की जान बचाई। उन लोगो को लगा था। कि युवक मजाक कर रहा है। पानी में बहने का जब बैहते हुए। युवक का सिर एक पेड़ से टकराया तब उनको लगा कि युवक मजाक नही कर रहा तब उसको बचाया।

जबकि सेक्टर 16 के गांव बुद्दनपुर में एक युवती पानी में बहने से बची।  आप वीडियो में देख सकते है। पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित मौली जागरण के नाले में कैसे एक गाय का पैर फिसलता है। और वो नाले में बह कर चली जाती है। वहीं सेक्टर 4 के मनसा देवी मंदिर की रोड टूट गई।