होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में आपदा से लडने के लिए 200 मित्र होंगे तैयार 

होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में आपदा से लडने के लिए 200 मित्र होंगे तैयार 

मुबारिकपुर में  कैंप शुरू 

ऊना/सुशील पंडित : होमगार्ड ट्रेनिंग सैंटर मुबारिकपुर में 200  आपदा मित्र आपदा से निपटने के लिए तैयार किए जायेंगे । आपदा संबंधी  ट्रैनिंग विभिन्न  चरणों में  27 अक्तूबर  तक चलेगी । आपदा मित्रो की ट्रेनिंग के शुभारंभ के अवसर पर 12 वी  गृह रक्षा वाहिनी के कमाडेंट होमगार्ड ऊना  मेजर विकास सकलानी ने बताया कि आपदा मित्र दोहराई शिविर गृह रक्षा विभाग व डीडीएमए ऊना द्वारा संयुक्त तौर से शुरू  किया  गया  है।शिवर में  अक्तुबर माह में 200 आपदा मित्रो को विभिन्न  प्रकार की आपदाओं से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी । जिसमे प्राथमिक सहायता, खोज एवम वचाब कार्य ,  बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करने के बिभिन तरीके सिखाए जा रहे हैं। 
 होमगार्ड  वाहनी के  प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा समेत 6 प्रशिक्षको को तैनात किया गया है। कमांडेंट सकलानी ने बताया कि  3 अक्तुबर  से शुरू  तीन  दिवसीय  शिवर में अंब व गगरेट ब्लॉक के  छात्रों व वलांटियर को आपदा में बेहतर रोल करने के लिए निपुण किया जायेगा ताकि   आने वाले समय में आपदा की घड़ी में अपना बेहतर रोल अदा करने के लिए सभी हमेशा  तैयार रहे। इस मौके पर डीडीएमए की समन्यवक सुमन चाहल भी उपस्थित रही।