कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा द्वारा अमृत वाटिका को लेकर दिए बयान पर भाजपा ने जताया कड़ा ऐतराज  

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा द्वारा अमृत वाटिका को लेकर दिए बयान पर भाजपा ने जताया कड़ा ऐतराज  

ऊना/ सुशील पंडित : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी और महामंत्री राजकुमार पठानिया एवं श्याम मिन्हास ,जिला उपाध्यक्ष पाहु लाल भारद्वाज, बलराम बबलू व जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा द्वारा भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे अमृत महोत्सव और दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका को लेकर दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज व्यक्त किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि, मुद्दा और नेतृत्व विहीन हो चुकी कांग्रेस को जब कोई मुद्दा नहीं मिल पा रहा तो वह केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के खिलाफ निम्न स्तरीय बयान बाजी करके अपने आप को सुर्खियों में बनाने का प्रयास कर रही है। उन्हें कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता विजय डोगरा को यह जान लेना चाहिए कि गुजरात में बनाया गया सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मारक आज विश्व के बेहतरीन दार्शनिक स्थलों में गिना जाता है।

इस स्मारक के निर्माण के वक्त जब भाजपा देश भर से लोहा एकत्रित कर रही थी उसे वक्त भी कांग्रेस के नेताओं ने घटिया बयान बाजी करते हुए अपनी मानसिकता का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि बेहतर होता यदि कांग्रेस के प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश में हुई आपदा के बीच प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों को लेकर कोई आंकड़ा प्रस्तुत करते। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल हुई है जबकि अपनी असफलता का ठीकरा केंद्र सरकार के सिर फोड़ने का  प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आपदा के 3 महीने बाद भी अभी तक हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान के आंकड़ों को लेकर एक मत नहीं हो पाई है। सरकार के मंत्री वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने में लगे हैं