पुलिस मुठभेड़ में 2 शूटर गिरफ्तार, इस पंजाबी गायक को मारने की योजना हुई नाकाम

पुलिस मुठभेड़ में 2 शूटर गिरफ्तार, इस पंजाबी गायक को मारने की योजना हुई नाकाम

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मयूर विहार में देर रात खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गों और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में दोनों गैंगस्टरों को गोलियां लगी हैं। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि दोनों गैंगस्टर अर्श डल्ला के कहने पर पंजाबी सिंगर को टारगेट करना था। सूत्रों के अनुसार पंजाबी सिंगर का नाम एली मांगट बताया जा रहा है। अगर बात करें मशहूर गैंगस्टर अर्शदीप डाला की तो अर्शदीप डल्ला का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। जल्द दिल्ली पुलिस इसे लेकर खुलासा करेगी।

बता दें कि यह मुठभेड़ नोएडा से अक्षरधाम जाने वाले रोड पर मयूर विहार के पास हुई है। एनकाउंटर में जख्मी दोनों बदमाशों का निजी अस्पताल में पुलिस की गारद में इलाज चल रहा है। दरअसल, नोएडा से अक्षरधाम की ओर से जाने वाले रोड पर मयूर विहार फेस वन में यह मुठभेड़ हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यहां मयूर विहार फेस वन में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग नोएडा की तरफ से आते दिखे। पुलिस की टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया। वहीं, पुलिस को देख कर बदमाश किनारा करके भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। पुलिस की टीम बदमाशों के पीछे लगी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई के तौर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।