पंजाबः बाढ़ के चलते सीमावर्ती इलाके में 12 लोगों को बचाया, प्रशासन ने स्टेट अवार्ड के लिए भेजा 4 का नाम, देखें वीडियो

पंजाबः बाढ़ के चलते सीमावर्ती इलाके में 12 लोगों को बचाया, प्रशासन ने स्टेट अवार्ड के लिए भेजा 4 का नाम, देखें वीडियो

प्रशासन ने स्टेट अवार्ड के लिए भेजा 4 का नाम

पठानकोटः जिले के उज्ज दरिया में आई बाढ़ ने यहां बमियाल सेक्टर के सीमावर्ती इलाके के रहने वाले लोगों का भारी नुकसान किया है। वहीं जिला प्रशासन लोगों को बाढ़ की स्थिति में बचाने के लिए टीमें बना काम करता हुआ दिखाई दिया। जिसके चलते प्रशासन की ओर से 4 लोगों का नाम स्टेट अवार्ड के लिए भेजा गया है। जिनमें से पटवारी फतेह सिंह जो वोट का इंजन खराब होने के बावजूद खुद चप्पू चलाकर 6 सिविलियन 6 बीएसएफ के जवानों को भारत पाक सीमा पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकालने में कामयाब हुआ। जिसके चलते 4 लोगों का नाम स्टेट अवार्ड के लिए डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया है जो कि इसके बारे में पंजाब सरकार को जानकारी देंगे।

इस बारे में जब पटवारी फतेह सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के तहत जब भारत पाक सीमा की फेंसिंग लाइन पर फंसे लोगों को निकालने गए तो वोट का इंजन खराब हो गया और उन्होंने चप्पू चला कर ही सभी को बाहर निकाला था।

तहसीलदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बमियाल सेक्टर में आई बाढ़ के कारण प्रशासन की ओर से जो टीमें अलग-अलग जगह पर लगाई गई थी उनमें से पटवारी फतेह सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ कुल 12 लोगों को बचाने में कामयाब हुआ। जिसका नाम स्टेट अवार्ड के लिए भेजा गया है कुल 4 लोगों का नाम स्टेट अवार्ड के लिए भेजा गया है। जिसकी सिफारिश डिप्टी कमिश्नर पठानकोट को कर दी गई है।