जालंधर : Spa Center रेड मामले में शिव सेना नेता रोहित जोशी सहित 2 पर FIR , देखे वीडियो

जालंधर : Spa Center रेड मामले में शिव सेना नेता रोहित जोशी सहित 2 पर FIR , देखे वीडियो

 Acp मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह ने किए अहम खुलासे 

जालंधर, (ENS): गत दिवस स्पा विला सेंटर में रेड के मामले में पुलिस ने हिन्दू नेता सहित 2 पर मालमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गढ़ा क्षेत्र में पिम्स अस्पताल के सामने वाली मार्किट में स्थित स्पा विला सेंटर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है।

जिस पर करवाई करते हुए उनकी टीम ने वहां दबिश दी तो वहां से कुछ युवतियों को काबू किया गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सपा सेंटर के मालिक के साथ शिव सेना कार्यकरणी का प्रधान बाला साहेब ठाकरे रोहित जोशी भी इस काम को बढ़ावा दे रहा था।  पुलिस ने उसे भी मुकदमे में नामजद कर लिया है जिसकी पुष्टि एसीपी ने की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी आईपीसी आदित्य ने कहा कि शहर में ऐसे काम चलने नहीं दिए जाएंगे जो सभ्य समाज के खिलाफ हों। उन्होंने कहा कि आरोपी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि महानगर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों को संरक्षण देने के मामलो में अक्सर शिव सेना नेताओ की भूमिका सामने आती है। लेकिन उन पर कारवाई नहीं होती। जिसकी ज्वलंत उदाहरण पिछले महीने देखने को मिली थी। जब न्यू जवाहर नगर की मार्किट में स्थित हीट सेवन के पास New Like Spa & Salon में काम करने वाली पीड़ित लड़की ने शिव सेना नेता ईशांत शर्मा और स्पा सेंटर की मिलीभगत को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। 

हिन्दू नेता ईशांत शर्मा पर 40 हजार रुपए महीना लेने के लगे थे आरोप

पीड़ित युवती ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के बाहर मीडिया से बात करते हुए ईशांत शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने इशांत शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उक्त स्पा सेंटर से वह 40 हजार रुपए महीना लेता है। इस मामले की भनक लगते ही ईशात शर्मा भी वहां पर पहुंच गया और लड़की से बहसबाजी करनी शुरू कर दी थी । इस दौरान जब मीडिया कर्मी ने ईशांत शर्मा पर लगे आरोपो को लेकर बात करनी चाही तो वह भड़क गया और एक मीडिया कर्मी को उसकी पोल खोलने की धमकी देने लगा।

जिस दौरान जब अन्य मीडिया कर्मी पहुंचे तो वह इस मामले पर बिना कोई जवाब दिए वहां से चला गया था।  हालांकि ईशांत शर्मा ने बाद में मीडिया को इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उस पर लगाए गए आरोप निराधार है। उसका स्पा सेंटर संचालको और उनके कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी हो। इस मामले ने भी शहर में खूब सुर्खिया बटोरी थी।