Jalandhar: Hotel Mariton की बढ़ी मुश्किलें, नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए यह आदेश

जीटो रोड पर हालहिं में खुले Hotel Mariton के खिलाफ चंडीगढ़ तक कई शिकायतें पहुंची जिसके बाद कमिशनर अभिजीत कपलिश की ओर से होटल की पैमाईश करने के लिए टीम को भेजा।

Jalandhar: Hotel Mariton की बढ़ी मुश्किलें, नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए यह आदेश
Hotel Mariton

मौके पर लाम लश्कर लेकर पहुंची टीम, पढ़े पूरी खबर

जालंधरः अनिल वर्मा, वरुण अग्रवाल। अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर की ओर से जीरो टोलरेंस पोलिसी के तहत कारवाई की जा रही है हररोज अवैध बिल्डिंगों की सूचि बना कर डैमोलेशन की कारवाई की जा रही है। जीटो रोड पर हालहिं में खुले Hotel Mariton के खिलाफ चंडीगढ़ तक कई शिकायतें पहुंची जिसके बाद कमिशनर अभिजीत कपलिश की ओर से होटल की पैमाईश करने के लिए टीम को भेजा जिसकी अगुवाई एटीपी सुखदेव वशिष्ट द्वारा की गई। टीम ने Hotel Maryton के अंदर, बाहर ऊपर नीचे हर एंगल से इंच इंच की नपाई की तांकि एक्सैस करवेज का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ेः जालंधरः खबर का असर- लाडोवाली रोड पर बांसल की अवैध बिल्डिंग पर दूसरी बार चली डिच, देखें वीडियो

बता दें कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि Hotel Maryton के नक्शे गल्त ढंग से पास किए गए और सीएलयू में भी गढबढ़ी की गई। इसके बाद होटल में नक्शे के विरुध 100 से ज्यादा कमरे बना दिए गए मगर बिल्डिंग विभाग में तैनात रहे पूर्व एटीपी रविंदर कुमार की ओर से कोई कारवाई नहीं की गई और न ही कोई नोटिस जारी किए गया। बताया जा रहा है कि यह होटल कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता के करीबी का है मगर सत्ता परिवर्तन होने के बाद इस होटल पर नगर निगम कानूनी कारवाई करने की तैयारी कर रहा है। 

ये भी पढ़ेः जालंधरः Punjab & Sind Bank में भारी हंगामा, SC समाज की महिला के साथ बदसलूकी के आरोप, देखें वीडियो

मिली जानकारी अनुसार 2017 दौरान इस होटल का सीएलयू पास करने के लिए आनलाईन फाईल जमा करवाई गई थी जिसके बाद 2019 में इस होटल का पंजाब कास्टिंग प्राईवेट लिमिटेड  कम्पनी के नाम से सीएलयू 16 लाख 80 हजार रुपये में किया गया। मगर इसी दौरान होटल में निर्माणकार्य धड़ल्ले से चलता रहा और बिल्डिंग इंस्पैक्टर तथा ड्राफ्टसमैन की ओर से मौके पर की जा रही एक्सैस करवरेज की रिपोट कमिशनर को नहीं पेश की गई। इस होटल का  फरवरी 2023 में उदघाटन कर खोल दिया गया और यहां लगातार पब्लिक फंक्शन हो रहे हैं। मगर इस होटल का नगर निगम की ओर से कंपलीशन सटिर्फिकट नहीं लिया गया। बिल्डिंग बाईलाज अनुसार मंजूर किए नक्शे वाली बिल्डिंग को बिना कंपलीशन के चालू नहीं किया जा सकता। यह होटल दो बेसमैंट तथा पांच मंजिला तक पास किया गया फिलहाल आज की गई पैमाईश की रिपोर्ट के बाद यह संभावनाएं काफी प्रबल हो गई है कि नगर निगम जालन्धर आने वाले दिनों में इस होटल के खिलाफ कोई बड़ी कारवाई कर सकता है।