आपदा से निपटने का प्लान घर से शुरू करें युवा :  एसडीएम राजीव ठाकुर 

आपदा से निपटने का प्लान घर से शुरू करें युवा :  एसडीएम राजीव ठाकुर 

ऊना/सुशील पंडित :आपदा से लडने के लिए सभी हमेशा अलर्ट रहें। आपदा कभी भी आ सकती है। प्रदेश में हाल ही में आई आपदा में जान माल के हुए नुकसान से हर वर्ग संकट का सामना करना पड़ा है । इसलिए भविष्य में ऐसी आपदाओं से पहले हम सब को फ्रंट लाइन में आकर पीड़ित मानवता की सेवा के तैयार रहना होगा। यह बात एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर ने बीडीओ सभागार में स्वयसेवको को संबोधित करते हुए कही ।

उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने का मिशन अपने घर से शुरू करना होगा ।गांव क्षेत्र में आमजन को जागरूक करना होगा ।इस मुहिम में सभी को अपनी जन सहभागिता देनी होगी। होमगार्ड्स विभाग की ओर से डिप्टी कमांडेंट  धीरज शर्मा ने आपदा के दौरान खोज व वचाब कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉकड्रिल की गई। घायल का रेस्क्यू करके दिखाया गया।उपस्थित व्लांटियर से प्रैक्टिकल करवाया गया ।

लीडिंग फायरमैन सुनील दत्त ने आग  लगने के कारणों ,प्रकार, व बुझाने के बारे में विस्तार से  बताया गया। मोका पर  सीमित संसाधनो का  इस्तेमाल करने के गुर बताए गए । इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कोशल ,अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान रजनीश शर्मा, कम्पनी कमांडर मोहिंद्र सिंह रविन्द्र सिंह , हरमेश चंद,सुभाष,धीरज ,राजीव,ज्ञान, संजीव ,अशोक आदि उपस्थित रहे।