इस दिन से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

इस दिन से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

चंडीगढ़: पंजाब में बसंत का त्यौहार जाने के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला। कुछ दिनों से निकल रही धूप से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि सुबह-शाम ठंड अभी भी बरकरार है। वहीं सोमवार को मौसम के करवट लेने की वजह पहाड़ों पर एक्टिव वैस्टर्न डिस्टरबैंस है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों फिर से मौसम के करवट लेने का अनुमान जताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि 9 व 10 को एक बार फिर से मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी असर देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार भी है। सोमवार को दिन का तापमान 24.6 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 90 व शाम में 51 फीसदी रही।