पूरे ऊना में ट्रैफिक चालान फिर चर्चा का विषय बने

पूरे ऊना में ट्रैफिक चालान फिर चर्चा का विषय बने
ऊना/सुशील पंडित:ऊना में पुलिस ने रोजाना 100 से अधिक चालान की श्रिंख्ला को जारी रखा है। जो लोग कभी हैलमेट भी नहीं पहनते थे अब वे बिना सुरक्षा के वाहन नहीं चला रहे। जिन्होंने सीट बेल्ट को कभी खींचा नहीं था वे भी उसे साफ करके पहनने लग गए हैं। मंगलवार को भी ऊना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 148 वाहनों के चालान किए। इनमें से 29 लोगों ने तो मौके पर ही चालान का भुगतान करके अपनी जान छुड़ाई। पुलिस को मौके पर ही 17700 रूपए जुर्माने के रूप में प्राप्त हुए हैं। एक महीने में ऊना पुलिस लगभग 4000 चालान कर रही है।

गली मोहल्ले गांव गांव लोग चालान की चर्चा ही कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने 7 ऐसे लोगों के चालान भी काटे हैं जो सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करते हुए पकड़े गए थे। उनसे भी पुलिस ने 700 रूपए जुर्माना वसूला है। इसके अलावा हर थाने चौकी में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां भी दिखाई देने लगी हैं। पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाले का 5000 रूपए का चालान काटा जो अवैध खनन में लिप्त पाया गया था।