पति को जेल से छुड़ाने के लिए दोस्त ने उसकी पत्नी से बनाए संबंध, फिर अपने दोस्तों को सौंपा

पति को जेल से छुड़ाने के लिए दोस्त ने उसकी पत्नी से बनाए संबंध, फिर अपने दोस्तों को सौंपा

इंदौरः शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार नगर में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की पत्नी से रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। यहां एक शादीशुदा महिला से उसके पति के जेल जाने के बाद पति के दोस्त ने दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी के दो दोस्तों ने भी मदद की। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है। इंदौर पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश डाल रही है, ताकि दोस्ती के नाम पर कलंक इस दगाबाज दोस्त को गिरफ्तार करके सजा दिलाई जा सके।

पुलिस के मुताबिक मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार नगर का है। यहां रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उसके पति को किसी मामले में जेल हो गई थी। पति के जेल जाने के बाद पति का दोस्त सईद महिला के घर पहुंचा और उसे आश्वासन दिया कि उसके खाने और जरूरत का वह पूरी तरह से ख्याल रखेगा। इसके साथ ही उसके पति की जमानत कराने का भी लालच दिया।

महिला ने पुलिस को बताया कि पति के दोस्त ने ऐसे झूठे आश्वासनों के बीच उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही वह महिला को धमकाने लगा। पीड़ित महिला के पति के जेल से छूट के आने के बाद एक दिन सईद अपने अन्य दोस्त समीर और सत्तार के साथ महिला के घर पहुंचा। महिला का पति मौजूद नहीं था। आरोपी ने डरा-धमका कर एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके दोस्त समीर और सत्तार को घर के बाहर खड़े कर निगरानी करते रहे।

पीड़िता ने इसके बाद अपने पति को इस पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची और आरोपी सईद और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। इंदौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सईद खान के दोनों दोस्त समीर और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सईद की तलाश में उसके ठिकानों पर छापामारी की, लेकिन वह नहीं मिला। अब पुलिस सईद के दोस्तों से पूछताछ करके और उसकी मोबाइल लोकेशन को देखकर संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। लेकिन वह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। थाना चंदन नगर के उपनिरीक्षक देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सईद को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।