Amritpal Singh मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा आतंकी पन्नू 

Amritpal Singh मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा आतंकी पन्नू 

पन्नू का दावाः कोर्ट ने पंजाब राज्यपाल, CM और DGP के नाम से भेजे सम्मन

नई दिल्लीः अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए अभियान मामले के खिलाफ सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि पंजाब में इंटरनेट बंद करने और 400 के करीब आरोपियों की गिरफ्तारी के खिलाफ उसने न्यू-यार्क की साउदर्न डिस्टिक्ट कोर्ट का रुख किया है। 

आतंकी पन्नू के कहे व कागजातों के अनुसार, कोर्ट ने कंसोलिडेटेड जनरल ऑफ इंडिया को पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब डीजीपी गौरव यादव के नाम से सम्मन भेजे हैं। जिनका जवाब उन्हें 21 दिन में भेजना होगा। यह शिकायत रूल 12 फेड्रल रूल ऑफ सिविल प्रोसीजर के अंतर्गत दी गई है। आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो जारी कर कहा कि पंजाब में पहले सिख रिफ्रैंडम और अब खालसा वहीर के साथ जुड़ने वालो युवाओं के परिवारों को परेशान किया जा रहा है और मारा जा रहा है।

इसी के खिलाफ वह अब अमेरिकी कोर्ट में गया है। इसी वीडियो में आतंकी पन्नू ने भारतीय पुलिस व अधिकारियों के परिवारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू का कहना है कि पंजाब में युवाओं को मारा-पीट जा रहा है। अगर किसी पुलिस वाले और अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य अगर अमेरिका व कनाडा में बसे हैं तो उन्हें ढूंढ ढूंढ कर मारा जाएगा। इतना ही नहीं, बच्चों पर यहां अमेरिका व कनाडा में केस किए जाएंगे।