नव आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

नव आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

भमण के दौरान स्वर्ण मंदिर, वाघा बोर्डर और शहीद भगत सिंह का गांव देखा


बददी/ सचिन बैंसल : नव आदर्श पब्लिक स्कूल ने जमा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। पंजाब के ऐतिहासिक स्थल पर किया गया यह भ्रमण 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम कार्य का एक हिस्सा थी।  जिसमें छात्रों के अलावा  प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह ,ममता सैनी,रेखा देवी, गिरधारी लाल कश्यप, आनंद ठाकुर और मंजीत कौर, सुरेश कुमार किरण कुमारी संजय कुमार शामिल थे ।


2 दिवसीय दौरे की शुरुआत स्वर्ण मंदिर के पवित्र मंदिर के दर्शन के साथ हुई। स्वर्ण मंदिर जहां विद्यार्थियों ने समतावाद और विनम्रता का पाठ सीखा। इस पवित्र मंदिर के चारों दिशाओं से चार प्रवेश द्वार यह दर्शाते हैं कि जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों का समान रूप से स्वागत किया जाता है।


अगली यात्रा अटारी-वाघा सीमा पर समाप्त हुई। शिक्षकों सहित 54 सदस्यीय टीम को भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा वाघा सीमा पर ले जाया गया, अटारी-वाघा सीमा पर झंडे उतारने का समारोह एक दैनिक समारोह है जो भारत सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान  के सुरक्षा बलों की ओर से किया जाता है। रेंजर्स  1959 से संयुक्त रूप से इसका पालन कर रहे हैं। इस ड्रिल की विशेषता विस्तृत और तेजी से नृत्य जैसी चालें और पैरों को जितना संभव हो उतना ऊंचा उठाना है, जिसे रंगीन के रूप में वर्णित किया गया है। यह दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता होते हुए  भी एक दोनों देशों के बीच भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन का प्रतीक है । उसके बाद जलियांवाला बाग की यात्रा और शहीद भगत सिंह के गृह नगर खटकर क्लान का दौरा किया गया।


इस संपूर्ण  दौरे से छात्रों को बहुत सारी जागरूकता प्राप्त हुई इस दौरे से छात्रों को ऐतिहासिक ज्ञान और देश के प्रति सम्मान प्राप्त हुआ। प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह और ममता सैनी ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और ऐतिहासिक स्थानों बारे में गहन ज्ञान प्राप्त करना था।