मर्डर केस में खुलासाः टीचर ने छात्रों को दी थी लाखों की सुपारी 

मर्डर केस में खुलासाः टीचर ने छात्रों को दी थी लाखों की सुपारी 

छतरपुर : 20 जुलाई को दोपहर को ज्योति शुक्ला नाम की महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में इस मामले की छानबीन की गई तब पता चला कि महिला का पति जो महाराजा काॅलेज में लेब असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है, जिसका नाम राहुल शुक्ला है। उसी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के शक में छात्रों को 6 लाख रुपये में अपनी पत्नी की हत्या करने की सुपारी दे डाली।

यह पूरी रूपरेखा शहर के स्टेडियम में बनाई गई जहां पर मृतक महिला के पति ने छात्रों से मिलकर उन्हें एक लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने महिला की रेकी शुरू कर दी और भैसासुर मुक्तिधाम के पीछे बाइक से पहुंचे युवकों ने बाइक में जा रही महिला को पहले टक्कर मारी और फिर गोली मार दी। गोली लगने से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले के खुलासे के लिए एसपी अमित सांघी के निर्देशन में टीम बनाई गई। जिसने एएसपी विक्रम सिंह सीएसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दंगी सहित पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला की हत्या करने के मामले में उसके पति राहुल शुक्ला व अजय सिंह परमार कर्री, प्रदुमन सिंह लालपुर, राजवीर बुंदेला ललितपुर, केशव राजा बुंदेला पहरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, 12 बोर का देसी कट्टा, 315 बोर का देसी कट्टा, 5 मोबाइल 20,100 रुपए जप्त किए हैं।