पंजाब: Dunki लगाकर अमेरिका गया युवक पनाम के जंगलों में हुआ लापता, देखें वीडियो

पंजाब: Dunki लगाकर अमेरिका गया युवक पनाम के जंगलों में हुआ लापता, देखें वीडियो

पठानकोट/गुरदासपुर : विदेश जाने की चाहत में कई युवक गलत रास्ते पर जाकर विदेश पहुँचने के प्रयास करते है। ऐसे भी कई मामले सामने आते है जहा  ट्रैवल एजेंट बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगो से लाखों रुपये ठग लेते है। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर से सामने आया है, जहां एक युवक अमेरिका जाना चाहता था। जिसने विदेश जाने के लिए डंकी का रास्ता चुना। जो अब पनामा के जंगलों में लापता है। जानकारी देते हुए गुरदासपुर के गांव पंधेर निवासी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसका भतीजा जगमीत सिंह बचपन से उसके पास रहता था। 

जगमीत ने एमबीए की हुई थी और वह अच्छे भविष्य की तलाश में विदेश जाना चाहता था। जिसे उसने अपने एक जानकार से ट्रैवल एजेंट परमिंद्र सिंह और उसकी पत्नी बलविंद्र कौर के जरिए 45 लाख में अमेरिका भेजने की डील की थी। नवंबर में उनका बेटा अमेरिका के लिए निकला था और अब जनवरी महीना शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक  बेटे का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा। उन्हें इतना ही पता है कि बेटा पनामा के जंगलों में लापता हो गया है। परिवार की जोगिंदर से आखरी बार पिछले महीने बात हुई थी। पारिवारिक मेंबरों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पठानकोट पुलिस की ओर से अलग-अलग धाराओं के तहत परमिंद्र सिंह और उसकी पत्नी बलविंद्र पर मामला दर्ज कर लिया है।


डीएसपी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक युवक को ट्रैवल एजेंट ने धोखे से अमेरिका भेज दिया। जो युवक पनामा के जंगलों में लापता हो गया है। उसका अपने परिजनों से भी संपर्क टूट गया है, जिसके चलते परिजनों की ओर से दी गई शिकायत पर दो ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।