पंजाबः पुलिस की बड़ी लापरवाही, थाने से हथियार गायब, मुंशी सस्पेंड

पंजाबः पुलिस की बड़ी लापरवाही, थाने से हथियार गायब, मुंशी सस्पेंड

बठिंडा : जिले के दयालपुरा थाने से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस थाने से 10 से अधिक लाइसेंस हथियार गायब हो गए हैं। गन कल्चर पर सख्ती किए जाने को लेकर लोगों ने यह हथियार थाने में जमा करवाए थे। गायब हुए हथियार को लेकर थाने में मौजूद मुंशी को इस घटना का मास्टरमांइड बताया जा रहा है। इस घटना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं।

इस मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों से सख्ती से कार्रवाई करते हुए तुरंत मुंशी संदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों में रोष पाया जा रहा है। थाने में हुई इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। थाने में इस तरह के हथियारों का गायब होना बड़ी चिंता कारण है। 

बता दें पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो व वीडियो डालने पर पाबंधी लगाई हुई है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। इसी को लेकर कई लोगों के हथियार थानों में जमा करवाए गए है। लेकिन अब थाने से हथियार गायब होने के लेकर बड़े सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।