पंजाबः वंदे भारत एक्सप्रेस अमृतसर से हुई रवाना, ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे यात्री, देखें वीडियो

पंजाबः वंदे भारत एक्सप्रेस अमृतसर से हुई रवाना, ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे यात्री, देखें वीडियो

अमृतसरः अमृतसर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो गई है। पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। रवाना होने से पहले ट्रेन में सफर कर रहे लोग इस ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे और इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे थे। यात्रियों के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री ने शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह उनके लिए ऐतिहासिक क्षण है। वह पहली बार ऐसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं। यात्री ट्रेन ले जा रहे ट्रेन मैनेजर के साथ अपने मोबाइल फोन में फोटो लेते दिखे। इतना ही नहीं हर शख्स इस ट्रेन को अपने मोबाइल में कैद कर रहा था।

ट्रेन रवाना करने से पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि दिल्ली दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय कहावत थी कि दिल्ली दूर नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन चलाकर अपनी बात को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता के साथ-साथ अमृतसर की जनता को दिया गया एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा वो किया। मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज देश बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इस ट्रेन में सफर कर यात्री हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे। उद्घाटन समारोह में सांसद गुरजीत सिंह औजला भी शामिल हुए। उन्होंने इस ट्रेन को चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के आभारी हैं। जिन्होंने उनकी मांग पूरी की है। इसके साथ ही गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इस ट्रेन से काफी फायदा होने वाला है और खासकर पंजाब के व्यापारियों को इस ट्रेन से काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि यह सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है जो सिर्फ 5 घंटे में अमृतसर से  दिल्ली यात्रियों को पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका समय भी बहुत अच्छा है जो सुबह 8 बजे शुरू होगी और लगभग 1 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कांग्रेस सासंद औजला ने कहा कि अब जल्द ही अमृतसर से बुलेट ट्रेन की तैयारियां की जा रही है। आने वाले समय में अमृतसर से बुलेट ट्रेन भी शुरू होगी।